पिनाक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपिनाक संज्ञा पुं॰ [सं॰] शिव का धनुष जिसे श्रीरामचंद्र जी ने जनकपुर में तोडा़ था । अजगव । यौ॰—पिनाकगोप्ता । पिनाकधृक्, पिनाकघृत, पिनाकहस्त = दे॰ 'पिनाकपाणि' । मुहा॰—पिनाक होना = (किसी काम का) अत्यंत कठिन होना । (किसी काम का) दुष्कर या असाध्य होना ।— जैसे,—तुम्हारे लिये जरा सा काम भी पिताक हो रहा है ।
२. कोई धनुष ।
३. त्रिशूल ।
४. एक प्रकार का अभ्रक । नीला अभ्रक । नीलाभ्र । †
५. एक प्रकार का वाद्य । दे॰ 'पिनाकी'—२ । उ॰—किन्नर तमूर बाजै कानूड़ की तरंगी । ढोलक पिनाक खँजरि तबले बजै उमंगी ।—ब्रज॰ ग्रं॰, पृ॰ ६० ।
६. पांशुवर्षा । धूलिवर्षण (को॰) ।
७. बेंत या लाठी (को॰) ।