पिच्छल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपिच्छल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. मोचरस ।
२. अकासबेल । आकाशबल्ली ।
३. शीशम । शिंशिपा वृक्ष ।
४. वासुका के वंश का एक सर्प ।
पिच्छल ^२ वि॰ जिसपर से पैर रपट या फिसल जाय । रपटनवाला । चिकना ।
पिच्छल ^३ वि॰ [हिं॰] दे॰ 'पिंछला' ।
पिच्छल ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पिछला] जहाज का पिछला भाग । (लश॰) ।