प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पाशविक वि॰ [सं॰ पाशव + हिं॰ इक (प्रत्य॰)] पशुओं के जैसा क्रूर या निर्दयतापूर्ण । उ॰— जेल शासन का विभाग नहीं, पाशविक व्यवसाय है, आदमियों से जबर्दस्ती काम लेने का बहाना, अत्याचार का निष्कंटक साधन । — काया॰, पृ॰ २३५ ।