पालकी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपालकी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पल्यङ्क] एक प्रकार की सवारी जिसे आदमी कंधे पर लेकर चलते हैं । और जिसमें आदमी आराम से लेट सकता है । स्माना । खड़खड़िया । अच्छी डोली । विशेष— पीनस, चौपाल, तामजान इत्यादि, इसके कई भेद होते हैं । कहार इसे कंधे पर लेकर चलते हैं ।
पालकी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पालङ्क] पालक का शाक ।
पालकी गाड़ी संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ पालकी + गाड़ी] वह गाड़ी जिसपर पालकी के समान छत हो ।