प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पारमिता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] पूर्णता । गुणों की पराकाष्ठा [को॰] । विशेष— पारमिता छह कही गई हैं, — (१) दाल, (२) शील, (३) क्षमा, (४) धैर्य, (५) ध्यान और (६) प्रज्ञा । कुछ लोगों के मत में सत्य, अधिष्ठान, मैत्र और उपेक्षा को मिलाकर यह १० कही गई हैं ।