प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पारधी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ परिधान (=आच्छादन) अथवा सं॰ पापर्द्धिक, प्रा॰ पारद्धिअ]

१. टट्टी आदि की ओट से पशु पक्षियों के पकड़ने या मारेनावाला । बहेलिया । ब्याध । उ॰— मृग पारधी की मति कहा कीनी बाद-रस प्याइ बान मारयो तानि ।— घनानंद, पृ॰ ३५६ ।

२. शिकारी । अहेरी । हत्यारा । बधिक ।

पारधी ^२ संज्ञा स्त्री॰ ओट । आड़ । मुहा॰— पारधी पड़ना = ओट से होकर कोई व्यापार देखना या किसी की बात सुनना ।