प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पारदर्शक वि॰ [सं॰]

१. जिसके भीतर से होकर प्रकाश की किरणों के जा सकने के कारण उस पार की वस्तुएँ दिखाई दें । जिससे आरपार दिखाई पडे़ । जैसे,— शीशा पारदर्शक पदार्थ है ।

२. पार को दिखानेवाला (को॰) ।