पापड़ी
मराठी
सम्पादनप्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपापड़ी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पापड़ा] एक पेड़ जो मध्यप्रदेश, पंजाब और मद्रास में बहुत होता है । विशेष—इसका धड़ लंबा होता है । इसकी पत्तियाँ हर वर्ष झड़ जाती हैं । इसकी लकड़ी पीलापन लिए सफेद होती है और घर, संगहे तथा गाड़ियों के बनाने में काम आती है ।