प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पातक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह कर्म जिसके करने से नरक जाना पडे़ । कर्ता को नीचे ढकेलनेवाला कर्म । पाप । किल्विष । कल्मष । अध । गुनाह । बदकारी । निषिद्ध या नीच क्रम । उ॰—जे पातक उपपातक अहहीं । करम वचन मन भव कबि कहहीं । —मानस, २ । १६७ ।

पातक ^२ वि॰ नीचे गिरानेवाला [को॰] ।