प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पाखर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ प्रक्षर, प्रक्खर]

१. लोहे की वह झूल जो लड़ाई के समय रक्षा के लिये हाथी या घोड़े पर डाली जाती है । चार आईना ।

२. राल चढ़ाया हुआ टाट या उससे बनी हुई पोशाक ।

पाखर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पर्कटी] दे॰ 'पाकर' ।