पाकल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपाकल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. कुष्ठ की दवा । वह दवा जिससे कुष्ठ अच्छा होता हो ।
२. फोड़े को पकानेवाली दवा ।
३. वह सन्निपात ज्वर जिसमें पित्त प्रबल, वात मध्यम और कफ हीन अवस्था में होता है और इनके बलाबल के अनुसार इन तीनों ही की उपाधियाँ उसमें प्रकट होती हैं । इसका रोगी प्रायः तीन दिन में मर जाता है ।
४. हाथी का बुखार ।
५. अग्नि । आग ।
पाकल † वि॰ [सं॰ पाक + ल (हिं॰ प्रत्य॰)] पक्व । पका हुआ । उ॰—पाकल बिंब अइसन अधर ।—वर्ण॰, पृ॰ ५ ।