पहाड़ी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपहाड़ी ^१ वि॰ [हिं॰ पहाड़ + ई (प्रत्य॰)]
१. पहाड़ पर रहने या होनेवाला । जो पहाड़ पर रहता या होता हो । जैसे— पहाड़ी जातियाँ, पहाड़ी मैना, पहाड़ी आलू ।
२. पहाड़ संबंधी । जिसका पहाड़ से संबंध हो । जैसे, पहाड़ी नदी, पहाड़ी देश ।
पहाड़ी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पहाड़ + ई (प्रत्य॰)]
१. छोटा पहाड़ ।
२. पहाड़ के लोगों की गाने की एक धुन ।
३. संपूर्ण जाति की एक प्रकार की रागिनी जिसके गाने का समय आधी रात है ।