प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पहलवानी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. कुश्ती लड़ने का काम । कुश्ती लड़ना ।

२. कुश्ती लड़ने का पेशा । मल्ल व्यवसाय । जैसे,— उनके यहाँ तीन पीढ़ियों से पहलवानी होती आ रही है ।

३. पहलवान होने का भाव । बल की अधिकता और दावँ पेंच आदि में कुशलता । शरीर, बल और दावँ पेंच आदि का अभ्यास । जैसे,—मुकाबिला पड़ने पर सारी पहलवानी निकल जायगी ।