पहलवान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपहलवान संज्ञा पुं॰ [फा़॰] [संज्ञा पहलवानी]
१. कुश्ती लड़नेवाला बली पुरुष । कु्श्तीबाज । बलवान और दावँपेंच में अभ्यस्त । मल्ल ।
२. पहलवान तथा डीलडौलवाला । वह जिसका शरीर यथेष्ट हृष्ट पुष्ट और बलसंयुक्त हो । मोटा तगड़ा और ठोस शरीर का आदमी । जैसे,—वह तो खासा पहलवान दिखाई पड़ता है ।