शब्द

इस शब्द को कई बार पसंद भी लिख देते हैं। जबकि उच्चारण के अनुसार पसंद के स्थान पर पसन्द होना चाहिए।

उदाहरण

  1. मुझे खेलना पसन्द है।
अन्य
  1. मेरा यह पसंदीदा कार्य है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

पसंद ^१ वि॰ [फ़ा॰]

१. रुचि के अनुकूल । मनोनीत ।

२. जो अच्छा लगे । जैसे,—अगर वह चीज आपको पसंद हो तो आप ही ले लीजिए । क्रि॰ प्र॰—आना ।—करना ।—होना । विशेष—इस शब्द के साथ जो यौगिक क्रियाएँ जुड़ती हैं वे अकर्मक होती हैं । जैसे,—(क) वह किताब मुझे पसंद आ गई । (ख) हमें यह कपड़ा पसंद है ।

पसंद ^२ संज्ञा स्त्री॰ अच्छा लगने की वृत्ति । अभिरुचि । जैसे,—आपकी पसंद भी बिलकुल निराली है ।

२. स्वीकृति । मंजूरी (को॰) ।

३. प्राथमिकता । प्रधानता । तरजीह (को॰) ।

पसंद ^३ प्रत्य॰

१. पसंद करनेवाला । जैसे, हकपसंद ।

२. पसंद आनेवाला । जैसे, दिलपसंद, मनपसंद [को॰] ।