पश्चिमी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपश्चिमी वि॰ [सं॰ पश्चिम + हिं॰ ई (प्रत्य॰)]
१. पश्चिम की ओर का । पश्चिमवाला ।
२. पश्चिम संबंधी । जैसे, पश्चिमी हिदी ।
पश्चिमी घाट संज्ञा पुं॰[हिं॰ पश्चिमी + घाट] बंबई प्रांत के पश्चिम ओर की एक पर्वतमाला जो विध्य पर्वत की पश्चिमी शाखा की अंतिम सीमा से, समुद्र के किनारे किनारे ट्रावंकोर (तिरूवांकुर) की उत्तरी सीमा तक चली गई है । पश्चिम घाट ।