पल्लवित
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपल्लवित ^१ वि॰ [सं॰]
१. पल्लवयुक्त । जिसमें नए नए पत्ते निकले या लगे हों ।
२. हरा भरा । लहलहाता ।
३. विस्तृत । लंबा चौड़ा ।
४. आल में रँगा हुआ ।
५. रोमांचयुक्त । जिसके रोंगटे खड़े हों । उ॰—कहि प्रनाम कछु कहन लिय पै भय शिथिल सनेह । थकित बचन लोचन सजल पुलक पल्लवित देह ।—तुलसी (शब्द॰) ।
पल्लवित ^२ संज्ञा पुं॰ आल का रंग । लाक्षारंग [को॰] ।