पलटन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपलटन संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ बटालियन, फा॰ बटेलन या अं॰ प्लैंटून]
१. अँगरेजी पैदल सेना का एक विभाग जिसमें दो या अधिक कंपनियाँ अर्थात् २०० के लगभग सैनिक होते हैं ।
२. सैनिकों अथवा अन्य लोगों का समूह जो एक उद्देश्य या निमित्त से एकत्र हो । दल । समुदाय । झुंड । जैसे, वहाँ की भीड़ भाड़ का क्या कहना पलटन की पलटन खड़ी मालूम होती थी ।