प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परे अव्य॰ [सं॰ पर]

१. दूर । उस ओर । उधर ।

२. अतीत । बाहर । अलग । जैसे,— ब्रह्म जगत् से परे है । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रहना ।—होना ।

३. ऊपर । ऊँचे । बढ़कर । उत्तर ।

४. बाद । पीछे । मुहा॰— परे परे करना = दूर हटाना । हट जाने के लिये कहना । परे बैठाना = मात करना । बाजी लेना । तुच्छ या छोटा साबित करना । जैसे,—उसने ऐसा भोजन पकाया कि रसीइए की भी परे बिठा दिया ।