प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परिहारक वि॰ [सं॰] परिहार करनेवाला ।

परिहारक ग्राम संज्ञा पुं॰ [सं॰] राजकर से मुक्त ग्राम । मुआफी गाँव । लाखिराज गाँव । विशेष—कौटिल्य ने कहा है कि समाहर्ता के खेवट में ग्रामों या भूमि का जो वर्गीकरण है, उसमें परिहारक भी है ।