हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

परिवेष्टन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ परिवेष्टित]

१. चारों ओर से घेरना या वेष्टन करना ।

२. छिपाने, ढकने या लपेटनेवाली चीज । आच्छादन । आवरण ।

३. परिधि । घेरा । दायरा ।