किसी भी वस्तु, स्थान या जीव में कोई बदलाव या बदलना परिवर्तन कहलाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

परिवर्तन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ परिवर्तनीय, परिवर्तित, परिवर्ती]

१. घुमाव । फेरा । चक्कर । आवर्तन ।

२. दो वस्तुओं का परस्पर अदल बदल । अदला बदली । हेरफेर । विनिमय । तबादला ।

३. जो किसी वस्तु के बदले में लिया या दिया जाय । बदल ।

४. बदलने या बदल जाने की क्रिया या भाव । दशांतर । विषयांतर । रूपांतर । तबदीली । उ॰— परिवर्तन ही यदि उन्नति है तो हम बढ़ते जाते हैं ।— पंचवटी, पृ॰ ८ ।

५. किसी काल या युग की समाप्ति । यौ॰—परिवर्तनवादी = वर्तमान स्थिति को बदलने की कामना रखनेवाला । परिवर्तन द्वारा समाज की उन्नति में विश्वास रखनेवाला । उ॰—स्वतंत्रता के उन्नत उपासक, घोर परिवर्तनवादी शैली के महाकाव्य, 'दि रिवोल्ट आफ इस्लाम' के नायक नायिका...शांत वृत्ति या चमत्कारपूर्ण प्रदर्शन करनेवाले नहीं हैं ।—आचार्य॰, पृ॰ १८ । परिवर्तन- शील = परिवर्तित होनेवाला । जिसमें निरंतर परिवर्तन हो । परिवर्तनशीला = निरंतन बदलनेवाली ।—उ॰—देखेंगे परिवर्तनशीला प्रकृति को, घूमेंगे बस देश देश स्वाधीन हो ।— करुणा॰, पृ॰ ७ ।