परिचायक

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

परिचारक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सेवक । नौकर । भृत्य । टहलुआ ।

२. वह जो किसी रोगी की सेवा करने पर नियुक्त हो । शुश्रूषाकारी ।

३. वह जो देवमंदिर आदि का कार्य अथवा प्रबंध करता हो ।