प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परिघात संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हत्या । हनन । मार डालना ।

२. वह अस्त्र जिससे किसी की हत्या की जा सकती हो ।

३. उल्लंघन करना (को॰) ।

४. लोहे की गदा या मुदगर (को॰) ।

५. नष्ट करना (को॰) ।