प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परिगृहीत वि॰ [सं॰]

१. स्वीकृत । मंजूर किया हुआ ।

२. मिला हुआ । शामिल ।

३. चारो ओर से घेरा हुआ । चारो ओर से आवृत (को॰) ।

४. धारण या ग्रहण किया हुआ (को॰) ।

५. अनुगमित । अनुसृत (को॰) ।

६. पकड़ा हुआ (को॰) ।

७. संरक्षित । सुरक्षित (को॰) ।