परिगृहीत वि॰ [सं॰] १. स्वीकृत । मंजूर किया हुआ । २. मिला हुआ । शामिल । ३. चारो ओर से घेरा हुआ । चारो ओर से आवृत (को॰) । ४. धारण या ग्रहण किया हुआ (को॰) । ५. अनुगमित । अनुसृत (को॰) । ६. पकड़ा हुआ (को॰) । ७. संरक्षित । सुरक्षित (को॰) ।