क्रिया

किसी के चौरों ओर घूमना परिक्रमा कहलाता है।

उदाहरण

चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

परिक्रमा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ परिक्रम]

१. चारो ओर घूमना । फेरी । चक्कर । प्रदक्षिणा । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । विशेष—किसी तीर्थस्थान या मंदिर के चारों ओर जो घूमते हैं उसे परिक्रमा कहते हैं ।

२. किसी तीर्थ या मंदिर के चारो ओर घूमने के लिये बना हुआ मार्ग ।