परार्थ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपरार्थ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. दूसरे का काम । दूसरे का उपकार । स्वार्थ का उलटा । उ॰—स्वार्थ सदा रहना परार्थ दूर, और वही परार्थ जो रहे ।—अपरा, पृ॰ १३७ ।
२. सर्वोत्कृष्ट लाभ (को॰) ।
३. मोक्ष । मुक्ति (को॰) ।
परार्थ ^२ वि॰
१. जो दूसरे के अर्थ हो । परनिमित्तक ।
२. अन्य लक्ष्यवाला । अन्यार्थक [को॰] ।