पराकाष्ठा का अर्थ होता है चरम सीमा।

उदाहरण

  • हमें दृढ़ विश्वास है कि हिंदी भाषा भविष्य में सफलता की पराकाष्ठा तक अवश्य पहुँचेगी।

मूल

अन्य अर्थ

  • शिखर
  • ऊंचाई की सीमा
  • अन्त

संबंधित शब्द

हिंदी में

अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

पराकाष्ठा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. चरम सीमा । सीमांत । हद । अंत ।

२. गायत्री का एक भेद ।

३. ब्रह्मा की आधी आयु ।