प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पराई वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ पराया] अन्य की । दूसरे । उ॰—(क) बिनु जोबन भइ आस पराई । कहा सो पूत खंभ होय आई ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) तोहि कौन मति रावन आई । आजु कालि दिन चारि पाँच में लंका होत पराई ।— सूर (शब्द॰) ।

२. जो आत्मीय न हो । दूसरा । विराना । उ॰—मैन फिर लिखवाया कि तूँ आ जा, घर में बसना ठीक है । पराई जगह के पैर नहीं होते ।—पिंजरे॰, पृ॰ ६३ ।