हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

परसों अव्य॰ [सं॰ परश्वः]

१. गत दिन से पहले दिन । बीते हुए कल से एक दिन पहले । जैसे,—मैं परसों वहाँ गया था ।

२. आगामी दिन से आगे के दिन । आनेवाले कल से एक दिन आगे । जैसे,—वह परसों जायगा ।