परराष्ट्र
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपरराष्ट्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. शत्रु का राज्य । २, स्वराष्ट्र के अतिरिक्त अन्य राष्ट्र जिसमें मिञ शत्रु और तटस्थ राष्ट्र आते है । स्वराष्ट्र का उलटा । यौ॰—परराष्ट्रमंत्री—शासनविधांन में वह सर्वोच्च अधिकारी जो विदेशी मामलों की देखरेख करता है । परराष्ट्र विभाग = वह विभाग जो परराष्ट्र संबंधी मामलों की देखरेख करता है ।