प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परम्परा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ परम्परा]

१. एक के पीछे दूसरा ऐसा क्रम (विशेषतः कालक्रम) । अनुक्रम । पूर्वांपर क्रम । चला आता हुआ सिलसिला । जैसे,—परम्परा से ऐसा होता आ रहा है । यौ॰—वंशपरम्परा । शिष्यपरम्परा ।

२. वंशपरम्परा । सन्तति । औलाद ।

३. बराबर चली आती हुई रीति । प्रथा । परिपाटी । जैसे,—हमारे यहाँ इसकी परम्परा नहीं है ।

४. हिंसा । वध ।