प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परमाणुबम संज्ञा पुं॰ [सं॰ परमाणु + अं॰ बँम] यूरेनियम तथा और परमाणुओं को तोड़कर बनाया गया एक महाविध्वंसक बम जिसका निर्माण सबसे पहले अमेरिका ने द्वितीय महायुद्ध के समय किया जापान के हिरोशिमा और नागासाकी नगरों पर अमेरिका ने इसे छोड़ा जिससे पूरा नगर और आबादी समाप्त हो गई ।