प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परजा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ प्रजा]

१. प्रजा । रैयत ।

२. आश्रित जन । काम धंधा करनेवाला । जैसे, नाई, बारी, धोबी, इत्यादि ।

३. जमींदार की जमीन पर बसनेवाला या खेती आदि करनेवाला । असामी ।