प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परजन पु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ परिजन] दे॰ 'परिजन' । उ॰—पाग मिरजई पहिनि, टेकि मसनद परजन पर ।—प्रेमधन॰ भा॰ १, पृ॰ १४ ।

परजन ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] डेढ़ दो हाथ ऊँचा एक प्रकार का पौधा जो राजपूताने, पंजाब और अफगानिस्तान की जोती बोई हुई भूमि में प्रायः पाया जाता है । इसमें पीले रंग के बहुत छोटे छोटे फूल लगते है ।

परजन ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰] स्वजन का उलटा । जो आत्मीय न हो ।