प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

परछत्ती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ परि ( = अधिक, ऊपर) + छत ( = पटाव)]

१. घर या कोठरी के भीतर दीवार से लगाकर कुछ दूर तक बनाई हुई पाटन जिसपर सामान रखते हैं । टाँड़ । पाटा ।

२. हलका छप्पर जो दीवारों पर रख दिया जाता है । फूस आदि की छाजन ।