परचून संज्ञा पुं॰ [सं॰ पर ( = अन्य, और) + चूर्ण( = आटा)] आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला आदि भोजन का फुटकर सामान । जैसे, परचून की दुकान । उ॰— नौनीले पन्ने दस दून । चारि गाँठि चूनी परचून ।—अर्ध॰, पृ॰ २७ ।