परंतु
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपरंतु अव्य॰ [सं॰ परं + तु] एक शब्द जो किसी वाक्य के साथ उससे कुछ अन्यथा स्तिति सूचित करनेवाला दूसरा वाक्य कहने के पहले लाया जाता है । पर । तो भी । किंतु । लेकिन । मगर । जैसे,—(क) वह इतना कहा जाता है परंतु नहीं मानता । (ख) जी तो नहीं चाहता है परंतु जाना पड़ेगा ।