प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पनपना क्रि॰ अ॰ [सं॰ पर्ण + पर्ण (= पता) वा पर्णय (= हरा होना)]

१. पानी पाने के कारण फिर से हरा हो जाना । पुनः अंकुरित या पल्लवित होना ।

२. फिर से तंदुरुस्त होना । रोगयुक्त होने के उपरांत स्वस्थ तथा हृष्ट पुष्ट होना ।