हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पनडुब्बी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पानी + डूबना]

१. वह जलपक्षी जो पानी में डुबकी लगाकर मछलियाँ आदि पकड़ता हो ।

२. मुरगाबी ।

३. एक प्रकार की नाव, जो प्रायः पानी के अंदर डूबकर चलती है । इसका अविष्कार अभी हाल में पाश्चात्य देशों में हुआ है । सबमेरीन ।