प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पण, या सं॰ प्रतिज्ञा, प्रा॰ पइण्णा] प्रतिज्ञा । संकल्प । अहद । उ॰—(क) पन बिदेह कर कहहि हम भुजा उठाइ बिसाल ।—मानस, १ । ३४८ । (ख) सनमुख दियो सुरंग उड़े पन पाहन आधे । निकसी खोलि किवारि रारि करिवै कौ राधे ।—ब्रज॰ ग्रं॰, पृ॰ ४० ।

पन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पर्वन् (= विशेष अवस्था)] आयु के चार भागों में से एक । उ॰—संत कहहिं अस नीति दसानन । चौथेपन जाइहिं नृप कानन ।—तुलसी (शब्द॰) । विशेष— साधारणतः लोग आयु के चार भाग अथवा अवस्थाएँ मानते हैं । पहली बाल्यवस्था, दूसरी युवावस्था, तीसरी प्रौढ़ावस्था, और चौथी वृद्धावस्था ।

पन ^३ प्रत्य॰ हिं॰ जिसे नामवाचक या गुणवाचक संज्ञाओं में लगाकर भाववाचक संज्ञा बनते हैं । जैसे, लड़कपन, छिछोरापन ।

पन ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पान] 'पानी' शब्द का यौगिक पद प्रयुक्त रूप । जैसे, पनडब्बा, पनकुट्टी ।

पन ^५ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पानी] 'पानी' शब्द का यौगिक पद प्रयुक्त रूप । जैसे, पनचक्की, पनडुब्बी ।

पन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शपथ । कसम ।

२. गाली । कुवाच्य ।