प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पद्मिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कमलिनी । छोटा कमल । यौ॰—पद्मिनीखंड, पद्मिनीषंड = (१) कमलस (५) जहाँ कमल आधिक हों । पद्मिनीवल्लभ = सूर्य । विशेष—'पद्मिनी' शब्द में पतिवाची शब्द लगाने से उसका अर्थ 'सूर्य' होता है ।

५. तालाब या जलाशय जिसमें कमल हो ।

३. कोकशास्त्र के अनुसार स्त्रियों की चार जातियों में से सर्वोत्तम जाति । कहते है, इस जाति की स्त्री अत्यंत कोमलांगी, सुशीला, रूपवती और पतिव्रता होती है ।

४. मादा हाथी । हथिनी ।

५. चित्तौर की इतिहासप्रसिद्ध रानी ।

६. लक्ष्मी । उ॰— पद्माम उपर पद्मिमनि मानहु । रूपर ऊपर दीपति जानहु ।— केशव (शब्द॰) ।

७. कमल का पौधा (को॰) ।

८. कमलों का समूह (को॰) ।

९. कमल की नाल (को॰) ।