पद्माकर

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पद्माकर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बड़ा तालाब या झील जिसमें कमल पैदा होते हों ।

२. तालाब । सरोवर (को॰) ।

३. पद्मपुष्पों की राशि या समूह ।

४. हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि का नाम । विशेष—पद्माकर तैलंग ब्राह्मण थे । इनका जन्मसमय सन् १८१० है । इनके पिता का नाम मोहनलाल भट्ट था और ये मध्यप्रदेशांतर्गत 'सागर' में निवास करते थे ।