प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पद्मपाणि ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ब्रह्मा ।

२. बुद्ध की एक विशेष मूर्ति ।

३. एक बोधिसत्व, जो अमिताभ बुद्ध के देवपुत्र कहे गए हैं । इनकी उपासना नेपाल, तिब्बत चीन आदि देशों में होती है ।

४. सूर्य ।

पद्मपाणि ^२ वि॰ जिसके हाथ में कमल हो [को॰] ।