पदार्पण संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. किसी स्थान में पैर रखने या जाने की क्रिया । २. शुभागमन । आगमन । विशेष—इस शब्द का प्रयोग प्रायः प्रतिष्ठित व्यक्तियों के संबंध में ही होता है । जैसे,—श्रीमान् के पदार्पण करते ही सब लोग उठ खड़े हुए ।