पत्रकार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपत्रकार संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह जो किसी सार्वजनिक समाचारपत्र या पत्रिका का संचालन करता हो । वह जो किसी अखबार को चलाता हो, संवाददाता हो, फिचर लिखता हो आदि पत्रसंचालक । पत्रसंपादक । अखबारनवीस । एडीटर । जरनलिस्ट ।
२. वह जो किसी समाचारपत्र या अखबार में नियमित रूप से लिखता हो । रिपोर्टर ।