राम की पत्नी सीता

संज्ञा

स्त्री.

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

पत्नी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] विधिपूर्वक विवाहिता स्त्री । वह स्त्री जिसके साथ किसी पुरुष का शास्त्रानुसारी रीति से विवाह हुआ हो । पर्या॰—जाया । भार्या । दयिता । कलत्र । वधू । सहधर्मिणी । दारा । दार । गृहिणी । पाणिगृहीता । क्षेत्र । जनि । सहचरी । गृह ।

यह भी देखिए