पत्ति
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपत्ति ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पैदल सिपाही । प्यादा ।
२. पैदल चलनेवाला । पत्तिक । पदातिक ।
२. शूरवीर पुरुष । योद्धा । बहादुर ।
पत्ति ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. प्राचीन काल में सेना का सबसे छोटा विभाग जिसमें एक रथ, एक हाथी, तीन घोड़े और पाँच पैदल होते थे । किसी किसी के मत से पैदलों की संख्या ५५ होती थी ।
२. गति (को॰) ।