पत्तन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपत्तन संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. नगर । शहर । विशेष—प्राचीन समय में नगरों के नाम के साथ इस शब्द का प्रयोग होता था । जैसे, प्रभासपत्तन । अब इसका अपभ्रंश पाटन या पट्टन अनेक नगरों के नाम के साथ संयुक्त है । जैसे, झालरापाटन, विजगापट्टन, मुसलीपट्टन आदि । कभी कभी इस शब्द का प्रयोग उस नगर के लिये भी होता था जहाँ बंदरगाह होता था और जो समुद्री यात्रियों और व्यापारियों के कारण छोटा नगर हो जाता था । यौ॰—पत्तनवणिक = नगर का वणिक । शहर का व्यापारी ।
२. मृदंग ।