हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पणि ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] वैदिक संहिता कालीन एक जाति और उस जाति का आदमी ।—प्रा॰ भा॰ प॰ (भू॰), पृ॰ 'स' ।

पणि ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बाजार ।

२. दूकान ।

पणि ^३ वि॰

१. कंजूस ।

२. पाप करनेवाला [को॰] ।